नशे का शौक पूरा करना था इसलिए चुराए 67 लाख रूपए, तीन गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई 67 लाख की चोरी के मामले को पुलिस ने कुछ घंटों में ही सुलझा लिया है। पकड़े गये तीनों आरोपी महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिये वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय यादव ने आज इस पूरे मामले का खुलासा किया है।
दरअसल घटना 10 और 11 सितंबर के बीच की है। पान मसाला, सिगरेट के डिस्ट्रीब्यूटर ने थाना मौदहापारा में अपनी दुकान से हुए 67 लाख 20 हजार रूपए की चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी अजय यादव ने जांच के आदेश दिये। पुलिस ने मामले की जांच के लिए अलग अलग चार टीम बनाई गई। पुलिस और सायबर की टीम ने घटना वाली जगहों में लगे सीसीटीवी और आसपास की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से चोरी के संबंध में पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कबीर नगर निवासी रमेश महानंद नाम का युवक पहले यहां की दुकानों में काम कर चुका है और पूर्व में चोरी, लूट की वारदातों में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे कठोरता से पूछातछ की। आरोपी ने जल्द ही शहीद स्मारक में स्थित हरिओम एजेंसी में चोरी की बात को कबूल कर ली। आरोपी ने घटना को अपने दो अन्य साथी बादल उर्फ गोरा और गोपाल बाघ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे और महंगे शौंक को पूरा करने के लिये ये लोग राजधानी में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटाप, चार नग मोबाइल और चोरी की गयी रकम 62 लाख 20 हजार में 55 लाख 10 हजार बरामद किया है। शेष रकम के विषय में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकडे़ गये आरोपी कबीर नगर और सरस्वती नगर के रहने वाले है।