January 8, 2025

आधा दर्जन बच्चियों से दुष्कर्म : घिनौना काम करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Untitled

सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में आधा दर्जन बच्चियों से अश्लील हरकत -रेप करने के आरोप में शिक्षक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

आज सुबह 6 बालिकाओं के माता-पिता ने थाना पहुंचकर आवेदन दिया कि  नगर के वार्ड 11 में रहने वाले शिक्षाकर्मी राजेंद्र देवांगन (37) ने पड़ोस की 5 से 7 साल की बालिकाओं से अश्लील हरकत व रेप किया। बालिकाओं की ओर से उनके परिजनों ने बताया कि डेढ़-दो माह से आरोपी राजेंद्र देवांगन अपने घर के ऊपर कमरे में बालिकाओं को ले जाकर छेड़छाड़-रेप करता था। बच्चियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई। परिजनों ने शिकायत के साथ टीआई आशीष वासनिक से आरोपी को गिरफ्तार करने का निवेदन किया।

टीआई आशीष वासनिक ने तत्काल मौके पर पुलिस भेजी। पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले ही पकड लिया और उसे थाना ले आए। राजेंद्र देवाँगन के खिलाफ धारा 354 (क), 376,  511 व पॉक्सो एक्ट 8/12 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!