March 18, 2025

CG : अयोध्या के लिए हनुमान जी की सीट बुक, एसी बस रामदूत में विराजेंगे पवनपुत्र

BSP
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। रामनवमी पर प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए बिलासपुर से भक्तों की कई बस रवाना होगी. अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों का रजिस्ट्रेशन महज 5 से घंटों में पूरा हो गया. भक्तों की भारी भीड़ के चलते कुछ ही देर में बस से अयोध्या जाने वाले भक्तों ने अपना रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करा लिया. बस की पहली सीट हनुमान जी के नाम पर बुक की गई है. प्रतिकात्मक तौर पर हनुमान जी भी बस ये प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या भक्तों संग पहुंचेंगे.

पहली सीट हनुमान जी के लिए बुक: समाज सेवी और उद्योगपति की ओर से इस भव्य दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. रामनवमी पर कुल 1008 भक्त बिलासपुर से बस के जरिए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि 5 अप्रैल को भक्त बिलासपुर से रवाना होंगे. 6 अप्रैल को वो अयोध्या पहुंचेंगे और उसी दिन श्रीराम के दर्शन करेंगे. उसके अगले दिन यानि 7 अप्रैल को वो वापस बिलापुर आने के लिए रवाना होंगे.

शनिवार से शुरु हुआ था रजिस्ट्रेशन: रामलला के दर्शन के लिए शनिवार को पंजीयन का काम शुरु हुआ था. 1008 सीटों के मुकाबले तीन हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीयन कराने पहुंचे. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीट भक्तों को आवंटित कर दिया गया. महज कुछ ही घंटों बसों की 1008 सीट फुल गई. यात्रा के दौरान भक्तों की देखभाल के लिए मेडिकल टीम भी साथ रहेगी.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version