January 11, 2025

रायपुर में कोरोना संक्रमण से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

daulal

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है। मृतक प्रधान आरक्षक का नाम दाऊ लाल चंद्राकर (56) था और वह खरोरा जिला महासमुंद के निवासी थे। वर्तमान में वो सिविल लाइन में रह रहे थे। जवान वर्तमान में रक्षित केंद्र रायपुर से कोर्ट सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात थे ।  


जानकारी के मुताबिक़ प्रधान आरक्षक दाऊ लाल की तबियत अचानक खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। 24 सितम्बर को जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देर रात रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जवान वर्तमान में रक्षित केंद्र रायपुर से कोर्ट सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात थे । कोरोना वारियर्स की लगातार एक के बाद एक से विभाग के लोग भी सहमे हुए हैं।   

error: Content is protected !!