December 18, 2024

पद्मविभूषण तीजन बाई से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, कहा- इलाज में नहीं होगी कोई कमी

tijan-bai

रायपुर। पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई का हाल जानने आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनके दुर्ग जिला के पाटन विकासखंड स्थित निवास गनियारी गांव पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने शासन स्तर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहते हुए तीजन बाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया. इसके साथ परिवार में नौकरी की माँग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ की पहचान पद्म विभूषण तीजन बाई के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. तीजन बाई के इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है, जो लगातार उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी करते रहते हैं.

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने तीजन बाई को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. इस अवसर पर विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव,संचालक स्वास्थ्य सेवाये, कलेक्टर, सीएमएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version