April 7, 2025

हाईकोर्ट ने कहा – 27 जुलाई के बाद भी भर सकेंगे PSC मेंस का फॉर्म

highcourt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर।  पीएससी (PSC) प्री की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर दायर हुई याचिकाओं पर बुधवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई. जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को 27 जुलाई के बाद भी मेंस का फॉर्म भरने की छूट दे दी है। 


बता दें कि 2019-20 में ली गई पीएससी (PSC) प्री की परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर 24 बच्चों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि पीएससी (PSC) प्री के परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों के उत्तर, मॉडल आंसर के मुताबिक सही थे, लेकिन बाद में जारी हुए संशोधित मॉडल आंसर में उन्हें गलत करार दे दिया गया था.


बता दें कि 2019-20 में ली गई पीएससी (PSC) प्री की परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर 24 बच्चों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि पीएससी (PSC) प्री के परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों के उत्तर, मॉडल आंसर के मुताबिक सही थे, लेकिन बाद में जारी हुए संशोधित मॉडल आंसर में उन्हें गलत करार दे दिया गया था.


याचिकाकर्ताओं की ओर से किए गए आवेदन को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें 27 जुलाई के बाद भी फॉर्म भरने की अनुमति दे दी है. वहीं पूरे मामले पर सुनवाई के दौरान पीएससी (PSC) की ओर से जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई थी. जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version