December 24, 2024

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, अमृतसर में तीव्रता 6.1 मापी गई

image_1200

नई दिल्ली। उत्तर भारत शुक्रवार देर रात भूकंप के झटकों से हिल गया। दिल्ली-NCR, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के मुताबिक, अमृतसर में रात 10:34 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र अमृतसर से 21 किमी दूर जमीन से 10 किमी गहराई में था। झटके कई सेकंड्स तक महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

पिछले साल दिसंबर में भी दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। जिसका एपिकसेंटर राजस्थान के अलवर में था।

भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

error: Content is protected !!