‘हिंदू-मुस्लिम’…ये है सलमान खान का नया गाना, दो दिन में करोड़ों ने सुना, आपने भी सुना क्या ? नहीं तो सुनिए
मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान का एक गाना इन दिनों सोशल मिडिया में काफी धूम मचा रहा हैं। इस गाने को सलमान खान ने यूट्यूब पर 25 मई को रिलीज किया गया है। इस वीडियो को अब तक 18,341,494 लोग देख चुके है। आप भी देखिये और सुनिए …
सलमान खान के फैंस को हर साल ईद के मुबारक मौके पर उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार रहता है। लेकिन इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में काम बंद है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है, ऐसे में सलमान खान लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हैं।
कुछ दिन पहले सलमान खान ने अपना गाना ‘तेरे बिना…’ रिलीज किया था, वहीं अब ईद के मौके पर फैंस के फिल्म न सही लेकिन वह अपना एक नया गाना लेकर आए हैं।