December 24, 2024

सत्ता में वापसी की उम्मीद : कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा दावा, बोलीं- बहुमत से बनेगी सरकार, CM फेस को लेकर कही ये बात…

shailja

रायपुर। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. कुमारी शैलजा ने कहा, छग में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेंगी.

आगे कुमारी शैलजा ने कोर कमेटी की मीटिंग को लेकर कहा, मतगणना की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होगी. कांग्रेस पार्टी मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार है. कार्यकर्ताओं से हम लगातार बातचीत कर रहे हैं.बहुमत मिलने पर सीएम को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, बहुमत मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व इस विषय पर फैसला लेगा.ऑपरेशन लोटस जैसी कोई स्थिति नहीं है.

error: Content is protected !!