December 23, 2024

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा : 10 की मौत; सीएम योगी ने किया 2 लाख के मुआवजे का ऐलान

road-accident_1611981338

मुरादाबाद।  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में लगभग 2 दर्जन लोगों के घायल होने की खबर भी है. तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ. अभी तक की हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि यह ओवरटेक करने का मामला था. हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है.

हादसे पर एसएसपी ने कहा, “फोरेंसिक टीम यहां है. रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो गया. 3 वाहन आपस में टकराने से यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि यह ओवरटेक करने का मामला था.” 

पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी. बस मुरादाबाद-आगरा हाईवे के पास पहुंची तभी सामने से आई ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसी दौरान एक तीसरा वाहन भी बस से आकर टकरा गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने अधिकारियों को घायलों को पर्याप्त चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version