January 10, 2025

हाट बाजारों में पहुंचने लगे ‘अस्पताल’, 15 हजार ग्रामीणों का इलाज

haat-baazar
बस्तर के जिन गांवों से कंधों पर ढोकर मरीज लाने पड़ते थे वहां पहुंची स्वास्थ्य सुविधा,

रायपुर| छत्तीसगढ़ में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तरह-तरह की स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में और दूर-दराज के दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित है। इस योजना के तहत नारायणपुर के 15 हाट बाजारों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंची और अप्रैल 2021 से लेकर अब तक कुल 14 हजार 711 मरीजों का निःशुल्क इलाज हो चुका है।

साप्ताहिक हाट बाजारों में डाक्टर और पैरामेडिकल टीमों की ड्यूटी लगाई जाती है। जो निर्धारित रोस्टर अनुसार साप्ताहिक हाट बाजारों में बैठकर बाजार आने वाले मरीजों का निःशुल्क उपचार करते हैं। हाट बाजार क्लीनिक में मरीजों का न केवल उपचार किया जाता है बल्कि बीपी, शुगर, मलेरिया आदि की जांच भी की जाती है। इसके अलावा माताओं एवं शिशुओं का टीकाकरण भी किया जाता है और आवश्यकतानुसार उन्हें जीवनरक्षक दवा का निःशुल्क वितरण भी किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में आए ग्रामीणों का इलाज करने के लिए जिला अस्पतालों से मोबाइल क्लीनिक लगाई जाती है। जिसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा उपकरणों एवं दवाइयां लेकर जाते हैं और डॉक्टरों के परीक्षण के बाद मरीज का इलाज एवं जरूरी दवा दी जाती है। जरूरत पड़ने पर मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन क्षेत्र के ग्रामीणों को मिला जो मरीजों को कावड़ के सहारे अस्पताल लेकर आते थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version