January 10, 2025

गुढ़ियारी में विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन 19 अगस्त को, गोविंदा टोलियां को मिलेगा बम्पर इनाम

dahi-haandi

०० कार्यक्रम के आयोजनकर्ता व समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बड़ी संख्या में लोगों से इस विशाल दही हांडी उत्सव में शामिल होने की अपील की

०० गोविंदा टोलियों में विजेता के लिए रखा गया 3,51,000 रुपये का इनाम

रायपुर| सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति की ओर से विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन रखा गया है. यह कार्यक्रम 19 अगस्त को शाम 4 बजे से 8 बजे तक दही हांडी मैदान, श्रीनगर रोड गुढ़ियारी में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। खास बात यह है कि इस बार दही हांडी उत्सव में शामिल होने वाले गोविंदा टोलियों में विजेता के लिए 3,51,000 रुपये का इनाम रखा गया है|

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता व समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस साल दही हांडी उत्सव में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जस सम्राट दुकालू यादव, घंटा बाजा (उड़ीसा) व रौद्र तांडव (महाराष्ट्र की विशेष प्रस्तुति होगी। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में परंपरा व उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने बेहद ही आकर्षक तैयारियां की गई है.उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से इस विशाल दही हांडी उत्सव में शामिल होने की अपील की है|

error: Content is protected !!