January 9, 2025

पति को नागवार गुजरा पत्नी का स्पा सेंटर में काम करना, गला दबा की हत्या फिर शव को पेड़ से लटका दिया

muirder

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरंग के अमेठी मोड़ के पास एक युवती का शव मिला था. शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका था. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शव के पास से युवती का पर्स और मोबाइल चार्जर के साथ मेकअप का सामान मिला था. इन सबके अलावा पुलिस को एक मेडिकल की पर्ची भी मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस जांच करते हुए महज 6 घंटे में आरोपी को धर दबोचा है. 

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके बयान के मुताबिक पुलिस ने केस में कई अहम खुलासा किया है. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि युवती को उसके पति ने ही मौत के घाट उतारा है. पुलिस के मुताबिक मृतिका का नाम भूरी उर्फ रीवा धर्मा है, जो अपने पति हरवंश धर्मा के साथ रायपुर के पुरैना में किराये के मकान में रहती थी. 

आरोपी हरवंश धर्मा ने पुलिस को बताया है कि, रीवा रायपुर के एक स्पा सेंटर में काम करती थी, जो उसे पसंद नही था. इसके कारण आये दिन दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था. इसी दौरान सोमवार रात करीब 7:30 बजे दोनों अपने गांव पिरदा जाने के लिए स्कूटी से निकले थे, लेकिन रास्ते में अचानक रीवा ने गांव जाने से मना कर दिया.

इसके बाद दोनों गुल्लू से वापस आने लगे, इसी बीच पति हरवंश धर्मा पेशाब करने के बहाने अमेठी मोड़ के पास गाड़ी रोक उतर गया. वहां उसने मौका पाकर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या के बाद लाश को दुप्पटे से पास के बबूल के पेड़ से लटका दिया. सुबह जब लाश की सूचना अमेठी के कोटवार ने आरंग पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉयड और साइबर क्राइम की टीम के साथ पहुंची. जहां घटनास्थल पर महिला के बैग से मिले मेडिकल पर्ची के आधार पर जांच करते हुए महज 6 घंटे के भीतर ही भागने की फिराक में रहे आरोपी हरवंश धर्मा को रसनी में नाकेबंदी कर पकड़ लिया. 

error: Content is protected !!