January 11, 2025

आईएएस गौरव द्विवेदी को केंद्र में मिली जिम्मेदारी, वाणिज्य कर, योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग फिलहाल संभालेंगे हिमशिखर

dwivedi

रायपुर| योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी दिल्ली जा रहे हैं। दरअसल करीब 5 सालों तक द्विवेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। अब उनकी जगह उनके विभागों का जिम्मा दूसरे आईएएस अफसर को सौंपा जा रहा है इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। अब तक वाणिज्य कर, योजना आर्थिक सांख्यिकी जैसे विभाग गौरव द्विवेदी के पास थे। इनका अतिरिक्त प्रभार 2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता को दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में द्विवेदी को कार्यमुक्त किए जाने की बात भी लिखी है।

दरअसल 4 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ कैडर के एक और वरिष्ठ अफसर केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का आदेश आया। केंद्र सरकार ने उन्हें प्रसार भारती का मुख्य कार्यपालन अधिकारी-CEO बनाया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 1995 बैच के अफसर गौरव द्विवेदी इस समय प्रदेश के 10वें सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय वे लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात रहे। इस दौरान वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय में निदेशक भी रह चुके हैं। भाजपा शासन के अंतिम दिनों में वे प्रदेश की सेवा में लौटे थे। उस समय उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी।

दिसम्बर 2018 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही गाैरव द्विवेदी का कद तेजी से बढ़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपना सचिव बना लिया। मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए उनको प्रमुख सचिव का प्रमोशन मिला। यह पदोन्नति एक साल से लटकी हुई थी। गौरव को जन संपर्क विभाग का भी प्रमुख बनाया गया था। साल 2020 में गौरव द्विवेदी को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाकर आबकारी और वाणिज्यिक कर विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई। बाद में उनसे आबकारी लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विभाग आदि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। दो साल के भीतर सभी जिम्मेदारियां लेकर उन्हें जीएसटी और योजना-सांख्यिकी विभाग तक सीमित कर दिया गया था

error: Content is protected !!