December 24, 2024

IAS पोस्टिंग : बिलासपुर-रायगढ़ के लिए कलेक्टर की चुनाव आयोग ने की पोस्टिंग, इन्हें दी गई जिम्मेदारी

DM-POSTING

रायपुर । चुनाव आयोग ने रायगढ़ और बिलासपुर के लिए कलेक्टर की पोस्टिंग कर दी है। अवनीश शरण बिलासपुर के नये कलेक्टर होंगे, वहीं कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है। गुरुवार को दो जिलों के कलेक्टर के लिए 6 नामों और तीन जिलों के एसपी के लिए 9 नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया था। अवनीश शरण 2009 बैच के IAS अफसर हैं। वहीं कार्तिकेय गोयल 2010 बैच के आईएएस हैं।

वहीं कोरबा में जितेंद्र शुक्ला, राजनांदगांव में मोहित गर्ग व रामगोपाल गर्ग को दुर्ग का एसपी बनाया गया है। इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और बिलासपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा को हटाने का आदेश दिया था। वहीं कोरबा के एसपी उदय किरण, राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा और दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा को भी चुनाव आयोग ने हटा दिया था। अर्चना झा और बिलासपुर और अभिषेक झा को दुर्ग का एडिश्नल एसपी बनाया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version