ICICI बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस ठप, ट्विटर पर फूटा खाताधारकों का गुस्सा
रायपुर। निजी सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारकों को शुक्रवार को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बैंक के खाताधारक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक का ना ही नेटबैंकिंग लॉग इन हो रहा है और ना ही वेबसाइट काम कर रहा है. ग्राहक नेटबैंकिंग के जरिए लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक में आई इस परेशानी का असर लाखों ग्राहकों पर हो रहा है. लोगों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जताई.
बैंक की सर्विस ठप होने के बाद कई यूजर्स ने आईसीआईसीआई बैंक की आलोचना की. किसी ने लिखा कि इतने बड़े बैंक से यह उम्मीद नहीं की जा सकती. कई लोगों ने लिखा कि उन्हें आईसीआईसीआई बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों में एक्सेस करने में परेशानी आ रही है. लोग सर्विस ठप होने की वजह से फंड ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं.
कई यूजर्स ने ट्विटर के जरिए आईसीआईसीआई बैंक तक अपनी परेशानी पहुंचाई. लोगों की शिकायत के बाद आईसीआईसीआई बैंक केयर्स ने की तरफ ट्वीट करके माफी मांगी और कहा कि जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा.