November 28, 2024

अपने काम के प्रति अगर आप ईमानदार हैं तो आपको मंजिल पाने के लिए कोई नहीं रोक सकता : कर्नल जंतवाल

०० भारतीय सेना में सिपाही से कर्नल तक का सफ़र तय कर सेवानिवृत्त हुए कर्नल जगत सिंह जंतवाल

०० एक गरीब परिवार से होने के बावजूद उन्होंने मेहनत करना नही छोड़ा, आर्थिक तंगी भी उनके हौसले को डगमगा न सकी।

०० कर्नल जगत सिंह जंतवाल ने श्रीलंका में लड़ाई लड़ी , कुछ समय भूटान में रहेदो साल कारगिल में और इसके अलावा कई उच्च पदों और स्पेशलिस्ट के रूप में सेवाएं दी

रायपुर| किसी ने खूब कहा हैं “कामयाबी उन्ही को हासिल होती है जिनकें हौसलों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है”. और ऐसे ही हौसले की उड़ान भरी हैं भारतीय सेना के सिग्नल कोर से सेवानिवृत्त हुए जगत सिंह जंतवाल । एक गरीब परिवार से होने के बावजूद उन्होंने मेहनत करना नही छोड़ा, आर्थिक तंगी भी उनके हौसले को डगमगा न सकी। 

सेवानिवृत्त कर्नल जगत सिंह जंतवाल वर्ष 1984 में सिग्नल कोर में बतौर सिपाही भर्ती हुए उनके पिता का नाम खिम सिंह व माता जी का नाम गंगा देवी है, धर्मपत्नी श्रीमती आनंदी जन्तवाल है तथा आशीष जंतवाल (बड़ा बेटा) सीनियर मैनेजर, डेलॉइट नीदरलैंड, एम्स्टर्डम, श्रीमती गरिमा जंतवाल (बहू) सीनियर मैनेजर, डेलॉइट नीदरलैंड, एम्स्टर्डम, छोटा बेटा श्री अभिषेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, रिलायंस इंडस्ट्रीज, गुरुग्राम की सहायक कंपनी में कार्यरत है| जगत सिंह जंतवाल 31 अक्टूबर 22 को कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए। राष्ट्र की लगभग 39 वर्ष की रंगारंग सेवा पूरी करने के बाद अब हल्द्वानी में बस गए है| उन्होंने अपने सेवा के दौरान और इस दौरान उन्होंने श्रीलंका में लड़ाई लड़ी , कुछ समय भूटान में रहे,  दो साल कारगिल में और इसके अलावा कई उच्च पदों और स्पेशलिस्ट के रूप में सेवाएं दी। 40 साल देश के सर्वोत्तम भारतीय सेना सिंगल कोर मैं एक साधारण गांव से एक सिपाही की पोस्ट में सिग्नल कोर में भर्ती होकर जे एस जंतवाल जी आज आर्मी हैडक्वाटर दिल्ली से सिंगल कोर से  कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होकर लोगों और युवाओं के बीच प्रेरणा के स्रोत बने हैं कर्नल जेएस जंतवाल जी का कहना है अपने काम के प्रति अगर आप ईमानदार हैं तो आपको मंजिल से पाने के लिए कोई नहीं रोक सकता खासकर युवाओं के लिए कर्नल साहब का कहना है युवाओं को अपनी पढ़ाई के प्रति बहुत ज्यादा ईमानदार होना पड़ेगा 

error: Content is protected !!