February 19, 2025

छात्रों को अंडा-स्वीट डिश देना है तो जनता से लो चंदा…सरकार ने पीछे खींचे हाथ, मिड डे मील का मेन्यू चेंज

MH
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महायुति सरकार ने स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील में अंडे और चीनी के लिए पैसा देना बंद कर दिया है। यह फैसला मंगलवार को लिया गया। इससे पहले, बच्चों में प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए नवंबर 2023 में हर हफ्ते एक अंडा देने की योजना शुरू हुई थी। लेकिन कुछ संगठनों के विरोध के बाद, सरकार ने यह योजना बदल दी थी। अब स्कूलों को खुद ही जनता से चंदा इकट्ठा करके अंडे और चीनी का इंतज़ाम करना होगा।

सरकार ने क्यों लिया फैसला?
महाराष्ट्र सरकार ने मिड डे मील में अंडा और चीनी देने के लिए फंडिंग बंद कर दी है। यह फैसला दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद आया है। स्कूलों को अब बच्चों के पोषण के लिए जनता से मदद मांगनी होगी। नवंबर 2023 में राज्य सरकार ने बच्चों में प्रोटीन की कमी को देखते हुए मिड डे मील में हर हफ्ते एक अंडा देने का फैसला किया था। जिन बच्चों को अंडा नहीं चाहिए था, उन्हें फल दिए जाने का विकल्प था। प्रत्येक अंडे के लिए 5 रुपये का अतिरिक्त बजट तय किया गया था। सूत्रों की मानें तो सरकार के इस फैसले के पीछे अभिभावकों का विरोध भी एक वजह है। जानकारी के अनुसार दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद इस नीति में बदलाव किया गया। जिन स्कूलों में 40 फीसदी से ज्यादा माता-पिता अंडे के खिलाफ थे, वहां अंडे नहीं दिए जाने के निर्देश दिए गए। अक्षय पात्र जैसे गैर-सरकारी संगठनों से खाना लेने वाले स्कूलों को भी अंडे देने से बाहर रखा गया।

50 करोड़ रुपये का था खर्च
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 24 लाख स्कूली बच्चों को हफ्ते में एक अंडा देने पर सालाना 50 करोड़ रुपये खर्च करती थी। संशोधित भोजन योजना में अब दस अलग-अलग व्यंजन शामिल हैं, जिन्हें कच्चे माल के लिए आवंटित मौजूदा धन का उपयोग करके तैयार किया जा सकता है। महाराष्ट्र से पहले, मध्य प्रदेश ने मिड डे मील से अंडे हटा दिए थे, और हाल ही में गोवा सरकार ने भी कुछ वर्गों के विरोध के बाद मेनू में अंडे शामिल करने की अपनी योजना को छोड़ दिया था। इसके विपरीत, दक्षिणी राज्यों की सरकारों ने बच्चों की प्रोटीन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें दिए जाने वाले अंडों की संख्या बढ़ा दी है।

सर्कुलर में क्या है लिखा
सरकारी प्रस्ताव में साफ लिखा है कि अंडा पुलाव और मीठे व्यंजन जैसे चावल की खीर और नाचनी सत्व वैकल्पिक रहेंगे, लेकिन स्कूलों को चीनी और अंडे के लिए जनता से चंदा इकट्ठा करना होगा। यह फैसला कई लोगों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इससे बच्चों के पोषण पर असर पड़ सकता है। खासकर उन बच्चों के लिए यह चिंताजनक है जो गरीब परिवारों से आते हैं और जिनके लिए मिड डे मील पोषण का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह देखना होगा कि स्कूल किस तरह जनता से चंदा इकट्ठा करती हैं और क्या वे बच्चों को पर्याप्त पोषण प्रदान कर पाएंगी। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि अन्य राज्य सरकारें इस मामले में क्या रुख अपनाती हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version