March 31, 2025

आईजी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

IG RAJESH
FacebookTwitterWhatsappInstagram

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एक और पुरुष की हार्ट अटैक के कारण जान चली गई. ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी के कमांडो स्कूल के आईजी राजेश शर्मा (IG Rajesh Sharma) को देर रात हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. बताया गया कि देर रात बेचैनी होने के कारण परिवार उनको अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल लेकर भागे परिजन
बताया गया कि बीती रात शर्मा को बेचैनी महसूस हुई थी. उनके परिजन पहले उन्हें अकादमी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, परिजन उन्हें लेकर ग्वालियर के एक निजी अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने गहराई से जांच कर आईजी राजेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया.

देश की सीमाओं पर भी रहे थे तैनात
स्व. राजेश शर्मा बहुत ही अनुशासित, संकल्पित और समर्पित बीएसएफ अधिकारी थे. उनके नेतृत्व में देश की सीमाओं की रक्षा के लिहाज से अनेक महत्वपूर्ण अभियान चलाये गए. वे विभिन्न देशों की सीमाओं पर तैनात भी रहे. साथ ही, बीएसएफ के कमांडो गार्ड को प्रशिक्षित करने और ट्रेनिंग को भविष्य की दृष्टी से तैयार करने और अपने कमांडो को अत्याधुनिक ढंग से ट्रेनिंग देने के मकसद से वे नित नये नवाचार करते थे. उनके निधन से बीएसएफ में गम का माहौल है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version