सियासी संकट के बीच CM गहलोत के करीबी नेताओं के यहां आयकर छापे
जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच आज सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के प्रतिष्ठान और घर पर छापा मारा। ये दोनों कांग्रेस के बड़े नेता और सीएम गहलोत के खास माने जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बड़े हवाला कारोबार के अंदेशे पर इनकम टैक्स विभाग की टीम आज दिल्ली से यहां पहुंची। इसी टीम ने सीएम गहलोत के करीबी नेताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। राजस्थान में डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बगावती तेवर की वजह से छाए सियासी संकट के बीच बताया गया है कि राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है।
आज सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर छापे की यह कार्रवाई की है. आईटी टीम ने कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट सहित प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. फेयरमाउंट होटल के बारे में बताया गया कि यह सीएम गहलोत के करीबी शख्स का होटल है. आयकर विभाग ने जयपुर के अलावा कोटा, दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग के सूत्रों के मुताबिक बड़े हवाला कारोबार और टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
सियासी संकट के बीच आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई को लेकर राजस्थान में राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी के ऊपर प्रतिशोध की भावना से आयकर छापे की कार्रवाई करवाने का आरोप लगाया है।