December 23, 2024

Ind Vs Aus : छत्तीसगढ़ है तैयार इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए; टिकट बुकिंग शुरू, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

RPR-MAICH

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर क्रिकेट को लेकर खुमार बेशुमार हैं. राजधानी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबले के लिए तैयारी शुरु हो गई है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री आज से ही शुरु हो गई है. इसके अलावा, मैच के लिए शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को संवारने का काम भी शुरु हो गया है. वहीं, अब छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के लिए टिकट के दाम तय कर दिए हैं.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार, रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 की टिकट आज 24 नवंबर से मिलने लगेगी. मैच की सबसे कम दाम वाली टिकट 1000 रुपए की है जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए है. बता दें कि टिकटों की बुकिंग पेटीएम से कर सकेंगे. गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू चुकी है, जिसमें पांच मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन ​कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा. तय शेड्यूल के अनुसार, दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

क्रिकेट देखने के लिए टिकट की रेट लिस्ट
स्टूडेंट्स – 1000 रुपए
अपर स्टैंड 3500 रुपए
लोअर स्टैंड 7500, 5000, 4000 रुपए
सिल्वर स्टैंड – 10000 रुपए
गोल्ड स्टैंड – 12500 रुपए
प्लेटनियम स्टैंड – 15000 रुपए
कॉरपोरेट बॉक्स 25000 रुपए प्रति टिकट है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version