December 23, 2024

IND vs ENG : भारतीय सरजमीं पर आर अश्विन का ऐतिहासिक कारनामा, घर पर बन गए नंबर-1

ASHWIN

जनरपट डेस्क : R Ashwin IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भारत में सबसे घातक गेंदबाज माने जाते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने एक लिस्ट में एक और रिकॉर्ड शामिल कर लिया है। इस बार उन्होंने भारत में एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था। उन्होंने अनिल कुंबले को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है।

आर अश्विन का ऐतिहासिक कारनामा
आर अश्विन ने रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल करते ही भारत में 351 टेस्ट विकेट पूरे कर लिया हैं। इसी के साथ वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस खास लिस्ट में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। अनिल कुंबले ने भारत में 350 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। इसी के साथ भारत में 350 से ज्याजा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन – 351 विकेट (खबर लिखने तक)

अनिल कुंबले – 350 विकेट
हरभजन सिंह – 265 विकेट
कपिल देव – 219 विकेट
रवींद्र जडेजा – 210 विकेट

रांची टेस्ट मैच में अभी तक का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए थे। जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 307 रन ही बना सकी है। भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए। ऐसे में इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली है। वहीं, दूसरी पारी में उसने खबर लिखने तक 50 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। ये दोनों ही विकेट आर अश्विन के नाम रहे।

error: Content is protected !!