November 21, 2024

IND vs SA: दो शतक और फिर लगातार दो डक… हीरो से अचानक जीरो, संजू सैमसन के बल्ले को किसकी नजर लगी

सेंचुरियन। टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में लगातार दो शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाने वाले संजू सैमसन की चमक फीकी पड़ गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 में संजू सैमसन शून्य पर आउट हो गए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का यह तीसरा मैच था। इससे पहले दूसरे टी20 में भी संजू सैमसन अपना खाता नहीं खोल पाए। इस तरह संजू सैमसन पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो टी20 फॉर्मेट में लगातार दो शतक लगाने के बाद फिर बैक टू बैक दो मैच में शून्य पर आउट हुए हैं।

संजू सैमसन पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चकमा खा गए। मार्को येनसन की गेंद पर संजू बिल्कुल भी जज नहीं कर पाए जिसके कारण वह शॉट मिस कर गए। इस तरह टीम इंडिया बिना कोई रन बनाए ही अपना पहला विकेट गंवाया। इससे पहले मैच में भी संजू सैमसन को मार्को येनसन ने ही शून्य पर बोल्ड किया था।

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच मे मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कप्तान एडेन मार्कराम के इस फैसले को उनके गेंदबाज ने बिल्कुल सही साबित कर टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका देने का काम किया। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मिलकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version