January 9, 2025

स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह

school shiksha

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

रायपुर| आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान सभी स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कोविड संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों द्वारा ’हर घर झण्डा’ कार्यक्रम के बारे में जन-जागरूकता फैलाने के साथ परिवारों को राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को झण्डे खरीदने और उपहार देने के बारे में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया जाएगा। जारी निर्देश में विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सभी छात्र, शिक्षक और शाला के स्टॉफ को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने भी कहा गया है।

error: Content is protected !!