November 29, 2024

शिरडी के साईं बाबा दरबार में पहनना होगा भारतीय परिधान, ड्रेस कोड लागू

शिरडी।  तिरुपति मंदिर में भक्तों के लिए भारतीय परिधान में दर्शन करना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा ही शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने भी किया है. ट्रस्ट ने भक्तों से संस्कृत पोशाक पहन कर आने का आग्रह किया है। 

मंदिर प्रांगण में भक्तों से सभ्य पोशाक पहनने की अपील की गई है. ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि अन्य पोशाक पहनकर आने वाले भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

साईं ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी कान्हुराज बागटे ने कहा कि हमने यह नियम साईं भक्तों के सुझावों के बाद लिया है. इसके बारे में भक्तों को जानकारी देने के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं.

ट्रस्ट ने यह स्पष्ट किया है कि केवल भारतीय पोशाक, जैसे- सलवार-सूट, साड़ी, कुर्ता-पजामा पहनकर या सभ्य वेशभूषा पहनकर आने वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति होगी. वहीं छोटे कपड़े पहनने वाले भक्तों को वापस भेजा जा रहा है. कई भक्तों ने शिरडी ट्रस्ट द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version