Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें !, 11 अप्रैल को बिलासपुर रेल मंडल की 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलवमेंट (Infrastructure Development) के लिए बिजली का काम चल रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर रेलवे स्टेशनों के बीच भी इलेक्ट्रिफिकेशन और कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जाएगा. इससे ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रहेगी. नतीजतन बिलासपुर ज़िले में 11 से 12 अप्रैल को रेल मंडल के 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि वो 8 ट्रेनें कौन सी है… ? जो बिलासपुर ज़िले में 11 से 12 अप्रैल को बंद रहेगी.
किस वजह से रद्द हुई ट्रेनें
मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर रेलवे प्रशासन की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलवमेंट के लिए कई सारे काम किए जा रहे हैं. ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर के कई रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग और बिजली का काम चल रहा है. इसके चलते 11 और 12 अप्रैल को रेल मंडल के 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग से आने वाले दिनों में सड़क मार्ग का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को निजात मिल जाएगी क्योंकि ट्रेन की आवाजाही के दौरान क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी. इसी तरह इससे रेल परिचालन भी सुगम होगा.
रद्द होने वाली गाड़ियों की जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.