December 26, 2024

सूचना सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही शासकीय योजनाओं की जानकारी

chayachitra
रायपुर| जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन अभनपुर विकासखण्ड के गाँव सकरी में हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये हैं।इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है।
शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। हाट बाजार में आए ग्रामीण श्री भुनेश्वर साहू, श्री संतराम साहू, श्री परमेश्वर साहू, श्री सुगंध साहू,श्री प्यारेलाल साई,श्री टिकेश्वर ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। नारायण प्रसाद, श्री मेघनाथ, श्री घनश्याम साहू,श्री विनोद कुमार, श्री प्रेमलाल,श्री यशवंत कुमार  ने बताया कि सरकार के गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। ग्राम सकरी की सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी साहू  ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं। शिविर में उपसरपंच श्री धर्मेंद्र साहू,पंचगण श्रीमती रामेश्वरी साहू, श्री संतोष साहू, श्रीमती पद्मावती मंजू ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
error: Content is protected !!
Exit mobile version