January 9, 2025

चरामेति फाउंडेशन की अभिनव पहल : दिव्यांग सेवा के साथ मनाई अनंत चतुर्दशी

divyang seva

रायपुर| चरामेति फाउंडेशन ने अभिनव पहल करते हुए अनंत चतुर्दशी पर लगभग 80-90 प्रतिशत दिव्यांग को स्वर्गीय श्री मदन मोहन तालोधि ( गांगुली) की स्मृति में व्हीलचेयर प्रदान कर उन्हें उचित राहत प्रदान की।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि ग्राम मंदरौद, जिला धमतरी निवासी श्री यादराम पटेल अपनी दिव्यांगता के कारण चलने फिरने में पूर्ण रूप से असमर्थ है एवं उनकी आवश्यकता को देखते हुए उनके भाई श्री परशुराम पटेल को कुशालपुर,  रायपुर में हुए एक कार्यक्रम में व्हीलचेयर प्रदान की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम श्री अमित कुमार गांगुली, श्री मनहरणलाल साहू, श्रीमती आशा मेहता, डॉ मृणालिका ओझा, श्रीमती प्रणीता आशीष झा शर्मा, श्री ह्रषीक ओझा, श्रीमती शांता जी पी अखिलेश,  श्रीमती दिव्या प्रेम सोलंकी, श्री डी के पात्रिकर, श्री प्रशांत महतो, श्री प्रेम प्रकाश साहू, श्री रोशन बहादुर सिंह,  श्री रंजीत रात्रे आदि के सहयोग एवं उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!