April 10, 2025

CG : अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, माड़ से कई टॉप नक्सलियों का हुआ सफाया…

maadnaxalencounter1111
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नारायणपुर। अबूझमाड़ से नक्सलियों का सफाया करने के लिए फोर्स का ऑपरेशन में आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. ये बातें बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कही है. अबूझमाड़ एनकाउंटर में मिली सफलता के बाद बस्तर आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुठभेड़ की इनसाइड स्टोरी को बयां किया है. बस्तर आईजी ने बताया कि 22 सितंबर को फोर्स को अबूझमाड़ में नक्सलियों की सूचना मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन प्लान किया और मौके के लिए रवाना हुए

बस्तर आईजी ने कहा कि माड़ बचाओ अभियान के तहत 22 सितंबर से यह ऑपरेशन चला. 23 सितंबर को को फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गए. नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागाव की फोर्स टीम इस अभियान का हिस्सा रही. जिसमें नारायणपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी, दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ तथा बीएसएफ की टीम इस ऑपरेशन में शामिल हुई और सफलता अर्जित की है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 23 सितंबर की दोपहर को नारायणपुर-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र के परादी के जंगल में मुठभेड़ हुई है. फोर्स की टीम जैसे ही जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों का मकसद हथियार लूटना और सुरक्षाबलों को जान से मारना था. सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने मुस्तैदी से नक्सलियों की फायरिंग का जवाब दिया. जिसमें तीन माओवादी मारे गए. फोर्स के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए.

इस एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर हुए हैं. जिसमें दो पुरुष माओवादी और एक महिला नक्सली शामिल है. मारे गए नक्सलियों में रूपेश ऊर्फ कोली का नाम शामिल है. उसके ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मारा गया दूसरा नक्सली जगदीश है. उसके ऊपर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस एनकाउंटर में मारी गई महिला नक्सली की पहचान सरिता उर्फ बसंती के रूप में हुई है. उसके ऊपर 8 लाख का इनाम था. इस तरह कुल 41 लाख के नक्सली मारे गए: सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

बस्तर आईजी ने बताया कि माड़ मुठभेड़ में भारी संख्या में हथियार बरामद हुआ है. एक AK-47 रायफल , एक इंसास रायफल, दो एसएलआर, दो कर्बाइन, एक थ्री नॉट थ्री रायफल, 12 बोर की एक बंदूक, दो एसएलआर मैगजीन मिले हैं. इसके अलावा सभी हथियारों के कुल 35 कारतूस मिले हैं. 75 सेल भी पुलिस को के जवानों ने बरामद किया है. एक बीजीएल लॉन्चर की भी रिकवरी हुई है.

साल 2024 में नक्सलियों के टॉप कैडर को खत्म करने में हमने सफलता हासिल की है. नारायणपुर में बीते 9 महीने में नक्सली जोगन्ना जिला पेदापल्ली, नक्सली रंधेर, नक्सली रुपेश, नक्सली शंकर राव, नक्सली विनस, नक्सली जगदीश और माओवादी संगीता को फोर्स ने मार गिराया है. इसके अलावा नक्सली लक्ष्मी और रंजीता को भी ढेर किया गया है. अब तक बस्तर में कुल 157 नक्सली मारे गए हैं. जबकि 663 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा 556 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.: सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि माड़ अभियान का मकसद यहां के मूल निवासियों को नक्सली विचारधारा से बचाना है. इस इलाके में विकास और शांति को कायम करना हमारा मकसद है. साल 2024 में नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान में अब तक कुल 37 नक्सली मारे गए हैं. 29 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. 14 माओवादियों ने सरेंडर किया है. गढ़चिरौली कैडर के टॉप नक्सलियों का सफाया किया जा चुका है. जिसमें कमांडर मल्लेश को मार गिराने में हमने सफलता हासिल की. इसके अलावा कई नक्सलियों का भी काम तमाम हुआ है. नक्सली गिरधर ने डर से सरेंडर कर दिया है. कुछ गिने चुने नक्सली ही बचे हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version