Instagram Down : दुनिया के कई हिस्सों में ठप्प हुआ इंस्टाग्राम, भारत में एंड्रॉइड यूजर्स को हो रही परेशानी
नई दिल्ली। दुनिया के कई हिस्सों में, लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लिकेशन इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है. ये फेमस फोटो/वीडियो शेयरिंग ऐप पिछले कई घंटों से बग के कारण डाउन है. दुनिया भर में और भारत के कुछ हिस्सों में कई यूजर्स अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
हालांकि, यूजर्स की इस समस्या को लेकर इंस्टाग्राम की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.
DownDetector के अनुसार, अब तक 800 से ज्यादा ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनके मुताबिक इंस्टाग्राम में ये समस्या शुक्रवार को लगभग 3 बजे शुरू हुई. लगभग 5 बजे इसकी शिकायतें बढ़नी शुरू हो गईं और लगभग 8 बजे शिकायतों का दौर जारी रहा.
हालांकि ये इंस्टाग्राम ऐप को लेकर ये समस्या ज्यादा बड़े स्तर पर नहीं है लेकिन कुछ Android यूजर्स को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही ट्विटर पर #Instagramdown और #Instagramcrash हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे हैं.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, इंस्टाग्राम और अन्य फेसबुक के ऐप जैसे व्हाट्सएप और मैसेंजर सभी ठप्प हो गए थे. उस आउटेज में, यूरोप के अधिकांश हिस्सों में ऐप्स की सर्विसेस बंद रही थीं.