December 24, 2024

“अभिव्यक्ति” जागरूकता कार्यक्रम के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता सप्ताह का समापन

mahila-saptah

रायपुर/नारायणपुर| पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) के निर्देशानुसार एएसपी श्री नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में “अभिव्यक्ति” जागरूकता कार्यक्रम के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता सप्ताह का आज डीआरजी ग्रेट हॉल में समापन और सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई। इसके अंतर्गत आज प्रातः 10:00 बजे रक्षित केंद्र, नारायणपुर से महिला जागरूकता बाइक रैली निकाली गई जो शहीद मेडिया चौक, जगदीश चौक, एडका मोड़, सोनपुर चौक, जय स्तंभ चौक, कलेक्ट्रेट रोड, शहीद पंकज सूर्यवंशी चौक और नया बस स्टैंड होते हुए डीआरजी ग्रेट हॉल पहुँची।

ग्रेट हॉल में आयोजित समापन सह सम्मान समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों का सम्मान किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं और छात्राओं को डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर एवं डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी द्वारा उनके विशेषाधिकार से अवगत कराया गया। साथ ही कार्यक्रम में महिला जागरूकता पर आधारित शार्ट फ़िल्म दिखाया गया तथा वीमेन एम्पावरमेंट पर आधारित ऑनलाइन सामान्य ज्ञान परीक्षा ली गई। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में दिनाँक 12/03/2022 आयोजित निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्रों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापक, अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों व जवानों को भी सम्मानित किया गया। अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम समाप्ति उपराँत डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर और डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी की टीम बखरूपारा साप्ताहिक बाज़ार गई जहाँ उन्होंने दर्जर्नों आत्मनिर्भर महिलाओं को उपहार बाँटा। इस कार्यक्रम में डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, डॉ. विजय लक्ष्मी गौड़, निरीक्षक श्रीमती हेमलता नेताम, श्रीमती मनु चंद्राकर, श्रीमती पुष्पा मारगिया, श्रीमती सत्रा बंसल, श्रीमती प्रीति बंसल और श्रीमती रजनी साहू सहित नारायणपुर शहर की सैकड़ों महिलाएँ, स्कूल/कॉलेज की छात्राओं और महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version