January 10, 2025

मुख्यमंत्री बघेल को शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण

cm-vigyaan

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं कॉलेज एलूमनी के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को 12 जनवरी ‘युवा दिवस‘ के अवसर पर आयोजित कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विकास पाठक एवं समिति के सदस्य श्री संतोष साहू और एलूमनी के सदस्य श्री शकील साजिद एवं रविन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!