मुख्यमंत्री को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल होने का न्यौता
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भगवान महावीर स्वामी के 2621वें जन्म कल्याणक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल को राजधानी रायपुर के एमजी रोड स्थित श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव में आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया इस अवसर पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र कोचर, श्री मनोज कोठारी, श्री गुलाब दस्सानी, श्री विजय चोपड़ा, श्री कमल भंसाली सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।