April 17, 2025

देश से बाहर जा सकता है IPL-13, UAE और श्रीलंका रेस में

ipl-13
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण भारत से बाहर आयोजित किया जा सकता है और इसकी मेजबानी की रेस में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और श्रीलंका सबसे आगे हैं.

इसको लेकर अंतिम फैसला जल्द होगा क्योंकि बीसीसीआई इसी साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर आधिकारिक फैसला आने का इंतजार कर रही है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि विचार तो लीग को भारत में कराने का था लेकिन कोविड-19 के कारण जो स्थिति पैदा हुई है वो बोर्ड को लीग को यूएई या श्रीलंका ले जाने के लिए मजबूर कर सकती है. 

अधिकारी ने कहा,”हमें अभी भी जगह को लेकर फैसला लेना है लेकिन संभावना कई ज्यादा इस बात की है कि ये लीग इस साल देश से बाहर होगी. भारत में स्थिति ऐसी नहीं है कि यहां कई सारी टीमें एक या दो स्थलों पर आएं और एक ऐसा वातावरण बनाए जो खिलाड़ियों के अलावा आम जनता के लिए भी ठीक है, चाहे मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही क्यों न खेले जाएं.”

उन्होंने कहा,”मेजबानी को लेकर रेस यूएई और श्रीलंका के बीच है. हमें इस पर फैसला लेना है कि कहां लीग करानी है और इसके लिए वहां की कोरोनावायरस स्थिति को अच्छे से देखना होगा. व्यवस्था को भी देखना होगा, हम जल्दी फैसला लेंगे.”

शुरुआत में लीग का भारत में ही कराने का मन था, लेकिन मौजूदा स्थिति के मुताबिक ये साफ है कि कुछ टूर्नामेंट्स को देश से बाहर ले जाना होगा.

बीसीसीआई में फैसला करने वाले लोग लीग कहां करानी है इसे लेकर 3-2 के अनुपात में बंटे हैं 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version