April 9, 2025

IPL 2020 : जानिए किसके पास है पर्पल और ऑरेंज कैप, अंकतालिका में KKR ने लगाई छलांग

ipl-stats
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को अबुधाबी में खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप के शीर्ष स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ।  ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन के कप्तान लोकेश राहुल के पास ही है।  जबकि पर्पल कैप अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के पास ही है। 

यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जारी सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, जिसके कारण ऑरेंज कैप उनके पास है. राहुल ने 5 मैचों में 141.78 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने तीन अर्धशतक की मदद से 282 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 272 रन हैं.

वहीं पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के हाथ में है. रबाडा ने पांच मैचों में 7.50 की इकॉनमी के साथ कुल 12 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 10 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.आईपीएल 2020 के अंकतालिका की बात करे तो कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार को अपने पांचवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अकंतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन की अपनी चौथी हार के साथ अंतिम स्थान पर है.

अभी तक हुए मुकाबले के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम

  • पहला स्थान – मुंबई इंडियंस
  • दूसरा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स
  • तीसरा स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स
  • चौथा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
  • पांचवां स्थान- चेन्नई सुपर किंग्स
  • छठा स्थान – सनराइजर्स हैदराबाद
  • सातवां स्थान- राजस्थान रॉयल्स
  • आठवां स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version