April 10, 2025

कौन है वो IPS अधिकारी जिससे ‘डर’ गए पूर्व सीएम, CJI को लिखा लेटर, नाम से ही खौफ खाते माफिया

MISHRA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चीफ जस्टिस को एक लेटर लिखा है। भूपेश बघेल ने अपने लेटर में एक आईपीएस अधिकारी पर साजिश लगाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने एसीबी/ईओडब्ल्यू के निदेशक आईपीएस अमरेश कुमार मिश्रा का भी जिक्र किया है। अमरेश मिश्रा की गिनती छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। अमरेश मिश्रा रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एसपी रह चुके हैं। भूपेश बघेल के लेटर में अमरेश कुमार मिश्रा का नाम आने से एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए हैं।

क्या लिखा था भूपेश बघेल ने
दरअसल, 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक लेटर लिखा। इस लेटर में उन्होंने कहा कि कोयला परिवहन घोटाले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी पर एसीबी/ईओडब्ल्यू के निदेशक आईपीएस अमरेश कुमार मिश्रा ने मेरा नाम लेने का प्रेशर बनाया है। मुझे झूठे केस में फंसाने की साजिश की जा रही है।

कौन है IPS अमरेश कुमार मिश्रा
अमरेश कुमार मिश्रा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह 2005 के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 2005 बैच के अमरेश मिश्रा बेहद सख्त पुलिस अधिकारी हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एसपी की जिम्मेदारी निभा चुके अमरेश मिश्रा का माफिया और अपराधियों के बीच खौफ भी नजर आता है।

वे मूलतः बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 7 फरवरी 1980 को हुआ। अमरेश मिश्रा की स्कूलिंग बक्सर से ही हुई। आईआईटी धनबाद से उन्होंने 2003 में पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री ली। अमरेश मिश्रा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया। उन्होंने आक्सफोर्ड और हार्वर्ड से मास्टर डिग्री हासिल की है। वह एनआईए में डेपुटेशन मं भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अमरेश कुमार मिश्रा की पत्नी इंडियन अकाउंटेंट सर्विस की अधिकारी हैं।

किस मामले में भूपेश बघेल ने लिखा है लेटर
दरअसल, पूरा मामला कोयला लेवी घोटाले से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी इस दौरान ईडी ने राज्य में कोयला घोटाले को उजागर किया। इस मामले में ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी की टीम ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने हाल ही में विशेष अदालत में एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि अधिकारी उन पर भूपेश बघेल का नाम लेने का प्रेशर बना रहे हैं। जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version