September 27, 2024

‘अय्याशी का अड्डा है’ क्या सलमान खान का फार्म हाउस? भाईजान बोले- ऐसा क्या देख लिया…

सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फार्म हाउस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. 150 एकड़ में फैले हुए उनके फार्म को लेकर अक्सर लोग अलग-अलग कमेंट करते रहते हैं. अरबाज खान ने अपने शो में खुद इस बात का खुलासा किया कि लोग उसे अय्याशी का अड्डा भी कहते हैं, जिसपर सलमान कहते हैं कि ऐसा क्या देख लिया इन लोगों ने.

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. सितारों के आलिशान घर और बंगलों पर फैन्स अपनी नजरें जमाए रखते हैं. लेकिन सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) गैलेक्सी के एक अपार्टमेंट में रहते हैं. ऐसा नहीं है कि सलमान अपने लिए बड़ा आलीशान घर नहीं खरीद सकते. उनके माता-पिता गैलेक्सी में ही रहते हैं, ऐसे में सलमान भी उनके पास रहने की वजह से गैलेक्सी में ही रहते हैं. लेकिन सलमान खान अपने फार्म हाउस को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. पनवेल, नवी मुंबई स्थित सलमान ने इस फार्म का नाम अर्पिता फार्म्स रखा है.

150 एकड़ में फैला ये फार्म सलमान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के नाम पर बनाया है. लेकिन इस फार्म को लेकर अक्सर लोग कोई न कोई कमेंट करते रहते हैं. अरबाज खान ने अपने पॉडकास्ट में एक बार अपने बड़े भाई सलमान खान को बुलाया था, जहां उन्होंने अपने फॉर्म को लेकर उन्हें ये बताया था कि लोग इसके बारे में क्या-क्या सोचते हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरबाज और सलमान एक साथ नजर आ रहे हैं.

इसे जिला घोषित कर सकते हैं – सलमान खान
वायरल क्लिप में अरबाज कहते हैं, आपका फार्म हाउस है…इतने में सलमान हंसते हुए कहते हैं, तुम्हारा ही फार्म हाउस है. अरबाज आगे कहते हैं, “किसी गाने में आया है या किसी के वीडियो में आया है या आप ही ने कुछ दिखाया है. आपके फार्म का नक्शा लोगों के पास मौजूद है.” सलमान तुरंत कहते हैं, “एक चीज़ क्लियर कर दूं, वो फार्म हाउस मेरा नहीं है, वो फार्म हाउस अर्पिता का है और हम सबका है.” अपनी बात को पूरा करते हुए अरबाज कहते हैं कि जो हमारा फार्म हाउस है उसके लिए एक यूजर ने लिखा है, इसे फार्म हाउस नहीं, जिला घोषित कर दो.

अय्याशी का अड्डा कहे जाने पर सलमान ने कही ये बात
सलमान कमेंट का जवाब देते हुए कहते हैं, हमारे परिवार में इतने लोग हैं कि आप उसे जिला घोषित कर सकते हैं. क्योंकि हमारे खानदान के अंदर करीबन 250-300 लोग हैं. फ्रेंड्स और परिवार के लोग. इसके आगे अरबाज अगला कमेंट पढ़ते हुए कहते हैं, हेल्थ वेल्थ एंड हैपीनेस नाम के यूजर ने कहा है ‘अय्याशी का अड्डा है’ इन लोगों का. जवाब देते हुए सलमान कहते हैं, “इन लोगों ने मेरे पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देख लिया जो इन लोगों के ये जगह अय्याशी का अड्डा कैसे लग रही है. जबकि लॉकडाउन के दौरान या जब भी मेरे कोई पोस्ट आए हैं…या तो वर्कआउट करते हुए आए हैं…या तो खेतीबाड़ी करते हुए आए होंगे…ये अय्याशी का अड्डा है..ये तो चांस ही नहीं है..हमारे फादर हम दोनों को गोली मार देंगे.”

error: Content is protected !!
Exit mobile version