April 11, 2025

जांजगीर-चांपा : ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, बेजा-कब्जा हटाने की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान हुई घटना

jnj
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में रसेड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट के सामने चक्काजाम कर दिया है। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। इस दौरान न केवल जमकर हंगामा हुआ, बल्कि पुलिस और आंदोलनकारी ग्रामीणों के बीच जोरदार झूमाझटकी भी हुई है। 

संवादसूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक़  ग्रामीण गोठान के लिए चिन्हांकित जमीन पर बेजाकब्जा से नाराज हैं। उनकी नाराजगी बढ़ी इसलिए है, क्योंकि प्रशासन बेजाकब्जा को नहीं हटा रहा है। इसी लिए वे आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन करने वे सभी सरपंच के साथ यहां पहुंचे हैं। जानकारी मिली है कि पूर्व विधायक भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंच गए हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version