November 15, 2024

जांजगीर-चांपा : क्वॉरेंटाइन सेंटर में दुधमुंही बच्ची की मौत

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के व्यासनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुक्रवार सुबह दुधमुंही बच्ची की मौत हो गई है।  मौत के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।  मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने बच्ची और परिजनों का रैपिड टेस्ट किया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। 


मिली जानकारी के मुताबिक सुबह दूध पिलाते वक्त एक माह की बच्ची कि अचानक मौत हो गई।  मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने रैपिड किट से परिजनों और मृत बच्ची का कोरोना टेस्ट किया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 


14 जून को कानपुर से वापस लौटे धर्मेंद्र केंवट अपने परिवार के साथ यहां रह रहे थे।  यह परिवार पामगढ़ क्षेत्र के धरदेई का रहने वाला है और कानपुर के ईंट भट्ठे में काम करता था, जो कोरोना संक्रमण की वजह से वापस अपने घर लौट आया था। 


क्वॉरेंटाइन किए जाने के बाद ब्यास नगर में इन्हें रखा गया था. आज तड़के अचानक दूध पीने के दौरान बच्ची को हिचकी आई और उसकी मौत हो गई, इस बारे में फोन पर जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ सौरभ यादव ने कहां कि बच्ची का मेडिकल टेस्ट किया गया है, लेकिन मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

error: Content is protected !!