November 26, 2024

जशपुर : 36 लाख का गुटखा जब्त, ओडिशा से हो रही थी तस्करी

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान तपकरा पुलिस ने अवैध गुटखा ओर जर्दा की बड़ी खेप को जब्त करन में सफलता हासिल की है।  बताया जा रहा है कि गुटखा ओडिशा से परिवहन कर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त की गई गुटखे की कीमत 36 लाख बताई जा रही है।  मामले में पुलिस ने वाहन चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है और जांच शुरू कर दी है। 

दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में गुटखा, जर्दा, तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थो पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया गया है तो वहीं अब इन पदार्थों की तस्करी की जा रही है।  मामला छत्तीसगढ़ ओडिशा की अंतरराज्यीय सीमा के प्रभारी वंशनारायण शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की निगरानी के लिए सीमा पर ओडिशा से आने-जाने वालों पर निगरानी की जा रही है।  


इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिलने पर ओडिशा की ओर से बड़ी मात्रा में गुटखा और जर्दा की खेप लेकर एक ट्रक छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है।  सूचना पर तपकरा थाना की टीम ने नाका की घेराबंदी की और ओडिशा की ओर से आ रहे ट्रक की जांच की।  जिसके बाद पुलिस ने ट्रक से 28 हजार पैकेट गुटखा ओर उसम जर्दा बरामद किया।  जिसकी कीमत 36 लाख 4 हजार 93 रुपए बताई जा रही है।  थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध गुटखा ओडिशा के सम्बलपुर से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर ले जाया जा रहा था। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version