December 29, 2024

जशपुर : एकलव्य स्कूल की 5 छात्राएं कोरोना संक्रमित, कलेक्टर ने दिए बंद करने निर्देश…

1595365997_schiil

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एकलव्य आदर्श छात्रावास में अधीक्षिका सहित 5 छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. हॉस्टल में संक्रमण फैलने के बाद कलेक्टर ने सभी का टेस्ट कराने और स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. पूरा मामला बगीचा ब्लॉक के सन्ना ग्राम पंचायत का है.

जानकारी के मुताबिक एकलव्य आदर्श छात्रावास की अधीक्षिका दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद आज परिसर में कैंप लगाकर करीब 122 बच्चों का कोरोना सैंपल लिया गया. जिसमें से 5 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एकलव्य आदर्श आवसीय परिसर में छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं. परिसर में करीब 240 छात्राएं हैं. बाकी छात्राओं का कल कोरोना सैंपल लिया जाएगा.

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने 5 छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है. कलेक्टर ने एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है. सीएमएचओ पी सुथार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिली छात्रों में कोई लक्षण नहीं है. सभी छात्राओं का दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा.

error: Content is protected !!