जशपुर के जवान की लद्दाख में मौत : ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर के कुनकुरी हर्रादाड़ के निवासी आर्मी के जवान की लद्दाख में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आर्मी के जवान की लद्दाख में सड़क हादसे में मौत हुई है।
ड्यूटी के दौरान ये हादसा हुआ है। कागजी कार्रवाई के बाद उसे आज ही दिल्ली से रायपुर और फिर रायपुर से शाम आगडीह हवाई पट्टी लाया गया ।
कुनकुरी विकासखण्ड के हर्राडांड़ पँचायत के करमटोली गांव में सूचना आई कि शनिवार 30 अक्टूबर की रात 8 बजे लद्दाख में आर्मी की गाड़ी से सुमित कुमार तिग्गा अपने साथी जवान के साथ ड्यूटी पर निकला था कि पहाड़ियों में कहीं गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में दोनों जवानों की मौत होने की खबर आर्मी हेडक्वार्टर से मिली है।
मृतक सुमित तिग्गा की चचेरी बहन श्रीमती अलमा कुजूर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुमित कुमार अपने 4 भाई बहनों में दूसरे नम्बर पर था और 12 वीं की परीक्षा पास करके 3 साल पहले आर्मी ज्वाइन किया था। सुमित की मां बचपन में ही भगवान को प्यारी हो गई थी । मृतक के पिता पीटर तिग्गा पेशे से राजमिस्त्री हैं और थोड़ी सी जमीन में खेती – किसानी करके घर का पेट पालते हैं। सुमित की नौकरी लगने से पिता और भाई बहन का आर्थिक बोझ कम हो गया था । इस हादसे की सूचना के बाद से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गांव के पूर्व उपसरपंच राजकुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि अभी जवान का पार्थिव देह लद्दाख में ही है । कागजी कार्रवाई के बाद उसे आज ही दिल्ली से रायपुर और फिर रायपुर से शाम तक आगडीह हवाई पट्टी लाया गया ।