March 27, 2025

CG : CM के गृह जिले में तीन महीने से नहीं मिला राशन, दिनभर इंतजार के बाद भी ग्रामीणों से नहीं मिले अधिकारी

jashpur
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव की एक ग्राम पंचायत में तीन महीने से लोगों को राशन नहीं मिला है। ग्राम पंचायत खाड़ामाचा के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जनवरी महीने से अब तक पीडीएस (PDS) दुकान में राशन नहीं मिल रहा है। राशन नहीं मिलने से परेशान सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंचे। हालांकि यहां उन्हें कोई नहीं मिला जिस कारण से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

परेशान ग्रामीणों शाम तक राजस्व अधिकारियों का इंतजार करते रहे। लेकिन ऑफिस में उनकी समस्या को सुनने वाला कोई मौजूद नहीं था। खाड़ामाचा गांव की महिला आशामुनी ने बताया कि इस साल जनवरी महीने से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। जिस कारण से कई लोगों के घरों में खाने के अनाज को लेकर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि हम अपनी समस्या लेकर यहां आए थे लेकिन हमें कोई अधिकारी नहीं मिला।

पंचायत सचिव की हड़ताल से दिक्कत
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिस कारण से हमें अभी कोई भरोसा देने वाली नहीं है। ग्रामीणों ने सरपंच से राशन नहीं मिलने की फरियाद की लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद वह फरियाद लेकर पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंचे थे। दिनभर इंतजार करने के बाद भी किसी ने उनकी समस्या को नहीं सुना है। जिससे वह निराश होकर लौट आए।

सीएम से संपर्क की कोशिश
अधिकारियों के नहीं मिलने से मायूस ग्रामीणों ने कहा कि हम अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करेंगे। बता दें कि सीएम साय मंगलवार को जशपुर के दौरे पर थे। ग्रामीणों ने कहा कि हमें बताया गया कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुनकुरी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। जिस कारण से आज कोई भी ऑफिस नहीं पहुंचा है। हमने अधिकारियों से फोन से संपर्क भी किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया।

सीएम का गृह जिला है जशपुर
बता दें कि जशपुर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का गृह जिला है। सीएम के जिले में ऐसे हालत ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं है। हालांकि इस मामले में अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version