जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक को घर में घुसकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। कुछ लोगों ने घर में घुसकर पेट्रोल डालकर युवक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल पूरा मामला कांसाबेल थाने के खारीझरिया का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोगों ने घर में घुसकर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...