December 25, 2024

झीरम नक्सली हमला : हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से छग सरकार को झटका, खारिज हुई याचिका

jheeram

रायपुर।  सुप्रीम कोर्ट ने झीरम नक्सली हमले से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका में बघेल सरकार ने 6 नए गवाहों के बयान दर्ज करने की मांग की थी. 25 मई 2013 को राज्य के बस्तर की झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए हमले में कई कांग्रेस नेताओं सहित 29 लोगों की मौत हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें 6 नए गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए न्यायिक जांच की मांग की गई थी।  

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दायर की गई याचिका के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की अधिकारिक जांच खत्म हो गई है. इसके अलावा जांच आयोग ने कहा कि गवाहों को खुद आवेदन करना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस ने हमले की जांच से असंतुष्ट होकर हाईकोर्ट में भी 6 नए गवाहों की सुनवाई के लिए याचिका दायर की थी. जहां से याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई थी. लेकिन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से बघेल सरकार को झटका हाथ लगा है.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!