December 23, 2024

जोगी कांग्रेस को लगा बड़ा झटका : JCC उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को किया समर्थन, कहा- अबकी बार 75 पार के नारे के साथ मिलकर करेंगे काम …

RASHI

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की राजनीति में लगातार समीकरण तेजी से बदल रहा है. दो दिन पहले ही जोगी कांग्रेस ने जिसे प्रत्याशी बनाया था. साथ ही जिसकी सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. आज उन्होंने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है.

दरअसल, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से डॉन दिन पहले ही जोगी कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग को अपना उम्मीदवार बनाया था साथ ही चुनाव आयोग को उनकी सुरक्षा के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन आज शाम को कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर उन्हे समर्थन दे दिया है.

संयुक्त प्रेस वार्ता कर राशि महिलांग ने बताया कि उन्हें कैसे प्रत्याशी बनाया गया इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने किसी से कोई बात भी नही की है. जो भी जानकारी उन्हें मिली वो सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है.

आगे उन्होंने बताया कि उनके कार्यकर्ता के द्वारा निर्दलीय फॉर्म खरीदा गया था, लेकिन उन्होंने अभी फार्म भरा नही है. उन्होंने बताया कि वो लगातार कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी. उन्होंने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी डॉ. रश्मि चंद्राकर के साथ मिलकर अब की बार 75 पार के नारे के साथ मिलकर काम करने की भी बात कही.

error: Content is protected !!