December 22, 2024

राजनांदगांव में पत्रकार की कोरोना संक्रमण से मौत

REPO-e1

राजनांदगाँव । छत्तीसगढ़ में कोरोना बीमारी का सितम खत्म नहीं हो रहा है। अब इसकी चपेट में लगातार पत्रकार भी आ रहे हैं। कई मीडिया संस्थानों में भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी बीच ये खबर आ रही है कि कोरोना से एक पत्रकारी की मौत हो गयी है। राजनांदगांव के पत्रकार पूरन साहू की कोरोना से मौत हो गयी है। 


चार दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद उन्हें राजनांदगांव के मेडिकल कालेज मे भर्ती करवाया गया था। पोंडी  में  उनका उपचार चल रहा था, किन्तु आज उनकी हालत बिगड़ती चली गयी जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार पूरन साहू ने अस्पताल मे ही दम तोड़ दिया |


बता दें कि 42 वर्षीय पूरन साहू कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे। वो छत्तीसगढ़ के सभी बड़े अखबारों में काम चुके थे, वो मौजूदा वक्त में महाकोशल समाचार पत्र के लिए कार्य कर रहे थे | उनकी मौत की खबर सुनकर पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर हैं |  

error: Content is protected !!