फ़ाइल फोटो

भोपाल। भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 2 जुलाई को राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में वे मौजूद थे। भाजपा कार्यालय की वर्चुअल रैली के दौरान भी कई नेताओं के संपर्क में रहे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों से चर्चा के दौरान भी वे पूरे समय उपस्थित रहे थे। अनिल मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोग घबराए हुए हैं। 

गौरतलब है कि इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। दिल्ली के अस्पताल में इलाज के बाद वे स्वस्थ हुए और घर लौटे, इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने के लिए वे भोपाल आए थे।  

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...