December 23, 2024

CG : दो भाजपा नेताओं के बीच हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

KNK-BJP

कांकेर। भानुप्रतापपुर में दो भाजपा नेताओं के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि जिला संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी मामले पर कुछ भी कहने से बचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जिनके बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ने घटना की बात स्वीकार की है।

दरअसल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजा पांडे व भाजपा के भानुप्रतापपुर मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान के बीच हाथापाई की एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया। राजा पांडेय ने बताया कि नरोत्तम सिंह चौहान से चर्चा हो रही थी जबकि मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान का कहना है कि मेरे मंडल में कोई गंदगी फैलाने नहीं दूंगा। जिसका जो कार्य क्षेत्र है, अपने क्षेत्र में जो करना है कर ले। सूत्रों का कहना है कि भानुप्रतापपुर के आजाद होटल में भाजपा नेताओं की आपसी कलह को दूर करने करने के लिये बैठक की गई थी। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि राजा पांडे गुस्से में आकर नरोत्तम चौहान के साथ हाथापाई पर उतर आए। जिस जगह पर विवाद हो रहा है। वहां पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल राठौर व अन्य नेता नजर आ रहे हैं।

इस मामले में जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा संगठन की जहां गुटबाजी उजागर हो रही है, वहीं आने वाले दिनों में होने वाले संगठन के नियुक्तियों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

error: Content is protected !!