कवर्धा : रिश्वत की मांग करते पटवारी का वीडियो वायरल, निलंबित
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने SDM को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला पंडरिया के पलानसरी गांव का है। यहां के पटवारी तिलकचन्द कोसले पर किसान से रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में पटवारी किसान से किसी फार्म को लेकर पैसे मांगते हुए दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार पटवारी तिलकचन्द कोसले ने एक किसान से सी फार्म जमा लेने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसके बाद किसान युवक ने पटवारी का पर्दाफाश करने की ठानी थी. उसने बड़ी चालाकी से पटवारी की ओर से इस तरह रिश्वत मांगने की घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद न्याय की मांग करते हुए उसने वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर दिया है. प्रशासन ने मामले में संज्ञान ले लिया है. कलेक्टर ने SDM को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं।